धारा 144 का उल्लंघन करने पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, सभी के ड्राइविंग लायसेंस निरस्त

 


खण्डवा- खण्डवा शहर में आज धारा 144 के उल्लंघन में धारा 188 ipc के तहत जिला खंडवा में 4 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें थाना कोतवाली में 1,मोघट रोड में 2 और थाना पदम नगर में 1 प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इन सभी व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किये गए।
नगर पुलिस अधीक्षक ने सभी आम जनता से अनुरोध है कि अनावश्यक शहर में भ्रमण न करें अन्यथा लॉक डाउन के दौरान वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।covid19 से लड़ने में आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।