अशोकनगर- आगामी रंगपंचमी पर करीला धाम में लगने वाले तीन दिवसीय वार्षिक मेला में प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई है। पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया ने बताया कि करीला मेला में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 1700 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी। साथ ही होमगार्ड,नगर रक्षा तथा ग्राम रक्षा समितियों की सदस्य सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेगें। मेला परिसर पर यातायात व्यवस्था बनाए जाने के लिए बेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 6 अस्थाई चौकियां बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त रिजर्व बल रहेगा। भीड नियत्रण हेतु समस्त जोनो में पुलिस फोर्स की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। मेले की निगरानी हेतु सीसीटीव्ही केमरे लगाए हैं। उन्होंने बताया कि मेले में सादी वर्दी में पुलिस के जवान के तैनात रहेगें जो संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी निगाह रखेगें।
1700 पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी करीला मेले में