सामाजिक न्याय दिवस पर माखनलाल चतुर्वेदी शास. महाविद्यालय में राज्य आनंद संस्थान द्वारा कार्यक्रम का आयोजन

खंडवा - सामाजिक न्याय दिवस पर माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा में राज्य आनंद संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसमे सामाजित भेदभाव उन्मूलन पर आधारित शार्ट वीडियो फ़िल्म दिखाई गई। साथ ही छात्राओ को भेदभाव ख़त्म करने हेतु शपथ भी दिलाई गई।



इस अवसर पर  कामर्स विभाग के  प्राध्यापक कन्हैया लाल सोलंकी ,डा प्रकाश पगारे ।राज्य आनंद संस्थान के डिस्ट्रीक प्रोग्राम लीडर के बी मंसारे,मास्टर ट्रेनर एवम् जिला संपर्क व्यक्ति गणेश कानडे  आनंदम सहयोगी नारायण फरकले सहित महाविद्यालय की  छात्राएं उपस्थित थी ।