धार- धार जिले में गंधवानी के तत्कालीन और अब निलंबित टीआई नरेंद्र सूर्यवंशी के खिलाफ बलात्कार और बंधक बनाने का मामला दर्ज किया गया है। बताया गया है कि जिस लड़की के साथ सूर्यवंशी आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथों पकड़े गए थे, उस लड़की ने गंधवानी थाने में ही सूर्यवंशी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई है ।
इसे संयोग कहा जाए या दुर्योग कि जिस थाने के सूर्यवंशी टीआई थे , उसी थाने में उनके खिलाफ धारा 376, 376 (2), 343 और 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
ज्ञात रहे कि गत सप्ताह सूर्यवंशी को उनकी पत्नी ने इंदौर से आकर गंधवानी में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था और बाद में उनके निवास के बाहर काफी भीड़ खड़ी हो गई थी और हंगामा हुआ था। बाद में इस घटना के संदर्भ में टीआई सूर्यवंशी को पहले तो लाइन अटैच किया गया और बाद में सस्पेंड कर दिया गया था।