खंडवा- टीटी नगर स्टेडियम भोपाल में आयोजित प्रथम गुरुनानक देव ओलंपिक राज्य कुश्ती स्पर्धा में इंदौर संभाग की ओर से खंडवा जिले के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाते हुए 2 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक जीत भारी सफलता अर्जित कर जिले का नाम रोशन किया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शुभम यादव ने 79 किग्रा में स्वर्ण पदक, अनेरी सोनकर ने 68 किग्रा में स्वर्ण पदक पदक अपने नाम किया। वहीं जूही चौहान ने 65 किग्रा में कांस्य पदक, छाया पटेल ने 50 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया। पहलवानों की इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल, जिला पुलिस अधीक्षक डा. शिवदयालसिंह, जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह जिला खेल अधिकारी एवं जिला कुश्ती संघ ने हर्ष व्यक्त किया है।
राज्य कुश्ती स्पर्धा में खंडवा ने जीते 2 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक