खंडवा- अन्तर्राष्ट्रीय सामाजिक न्यास दिवस पर राज्य आनंद संस्थान द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ छात्रावास गणेश तलाई खंडवा में भजन संध्या एवम् विचार संगोष्ठी का आयोजन रात्रि 9 से 11 बजे तक किया गया । इसमे छात्रावास के विद्यार्थियो ने भजन एवम् विचार प्रस्तुत किये एवम् समाज से भेदभाव का उन्मूलन करने की शपथ ली।
कार्यक्रम का शुभारम्भ निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ के अध्यक्ष् नंदराम आवचे के स्वागत उद्बोधन से हुआ ।उन्होंने कहां की आज भी दुनिया भर में विभिन्न जाति धर्म भाषा और रंग के आधार पर मनुष्य मनुष्य में भेदभाव किया जाता है ।यह मानवता के खिलाफ है । इसे ख़त्म किया जाना चाहिए ।हमारे देश में जातिवाद और साम्प्रदायिकता एक कडी चुनोति हे जिससे निपटने के लिए युवाओ को आगे आना चाहिए । राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर एवम् जिला संपर्क व्यक्ति गणेश कानडे ने कहा कि ग्लोबलाइजेशन के युग में जातिवाद एवम् लिंग भेद हमारे देश एवम् समाज के विकास में एक बड़ा रोड़ा है। इससे निपटने हेतु प्रत्येक नागरिक को आगे आना चाहिए ।आनंदम सहयोगी नारायण फरकले ने कहा की समाज में दिव्यांगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए उन्हें भी वे सभी प्रकार के अधिकार हे जो सामान्य नागरिक को प्राप्त है ।आनंदक दिलीप इंगले ने भी अपने विचार रखे । इस अवसर पर सभी छात्रो को मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे ने भेदभाव के जड़मूल से उन्मूलन हेतु शपथ भी दिलाई।
इसके बाद भजनों की प्रस्तुति हुई। छात्र परसराम कास्डे एवम् अन्य छात्रो ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किये ।हारमोनियम पर नगर सिंह मोहनिया एवम् दोलक पर परसराम मसानी ने संगत दी ।इस अवसर पर ब्रेल लिपि प्रशिक्षक शेषराव बर्डे सहित 35 छात्र उपस्थित थे।