महिला पुलिस अधिकारी को आर आई ने छेड़ा, प्रकरण दर्ज, आर आई निलंबित


खंडवा- महिला पुलिस अधिकारी से छेड़छाड़ पर राहुल  देवलिया पर छेड़छाड़ का  प्रकरण दर्ज। पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित। शनिवार रात 3 बजे महिला पुलिस अधिकारी के घर मे घुस कर की अभद्रता और छेड़छाड़। कल रात खण्डवा पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में रक्षित निरीक्षक राहुल देवलिया ने शराब पीकर देर रात तक हंगामा किया। 
जिसके बाद वह महिला पुलिसकर्मी के घर मे घुसकर उससे छेड़छाड़ करने लगा। जिसका शिकायती आवेदन महिला पुलिसकर्मी ने कोतवाली पुलिस को दिया। जिसके बाद जांच पश्चात रक्षित निरीक्षक राहुल देवलिया के खिलाफ घर मे घुसकर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया। राहुल देवलिया रक्षित निरीक्षक के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 123/20 धारा 354,354 A,456 ipc के तहत मामला दर्ज किया गया गया।पुलिस अधीक्षक ने आरोपी राहुल देवलिया को तत्काल प्रभाव  से सस्पेंड कर दिया है।