आवास प्रधानमंत्री योजना में लिख दिया मुख्यमंत्री आवास योजना|भाजपा नेताओं के पहुंचने पर हितग्राहियों ने किया विरोध


खंडवा- सत्ता परिवर्तन में भेदभाव की राजनीति नहीं होना चाहिए। हम सबकी यही भावना रहे कि जनता को शासन-प्रशासन से दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिले और शहर का विकास हो सके। लेकिन देखने में यह आ रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों को पहली बार एक अच्छी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाकर दिए जा रहे हैं जिसका देश की गरीब जनता ने स्वागत किया है। लेकिन खंडवा नगर में कई वार्डो में प्रधानमंत्री आवास योजना के बने मकानों पर अंकित प्रधानमंत्री आवास योजना को हटाकर मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम की पेंटिंग व स्टीकर लगाए जा रहे हैं जिसका विरोध स्वयं हितग्राही कर रहे हैं।



मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि इन दिनों भाजपा संगठन में आजीवन सहयोग निधि का कार्यकर्ताओं से एकत्रित की जा रही है। शुक्रवार को आजीवन सहयोग निधि के जिला प्रभारी अरूण सिंह मुन्ना जब संतोष माता वार्ड में कार्यकर्ताओं व पूर्व पार्षद राजेश यादव से मिलने पहुंचे तो हितग्राहियों ने अपने मकान दिखाकर इस भेदभाव की नीति का विरोध किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों ने कहा कि हमें लाभ प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत प्राप्त हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री के नाम को हटाकर मुख्यमंत्री का अंकित किया जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं।



भाजपा संगठन ने भी इस कार्यवाही का विरोध करते हुए कहा कि इस प्रकार का भेदभाव व नामों को हटाने की परंपरा का हम विरोध करते हैं, यदि ऐसी ही कार्यवाही चलती रही तो हम सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। वार्ड में अरूण सिंह मुन्ना के साथ पूर्व पार्षद दीना पंवार, राजेश यादव, महेश चौधरी व भरत पटेल उपस्थित थे।