खण्डवा- आज शाम 4:00 बजे बीएसएफ जवान मनोज गोलकरजी का अंतिम संस्कार भमराड़ी मुक्तिधाम बोरगांव बुजुर्ग में किया गया। बीएसएफ के जवानों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर परिवार को सौंपा और अंतिम संस्कार के समयफायरिंग करके।
सलामी दी। अन्तयेष्टि में पंधाना विधायक राम दांगोरे भी शामिल हुए और 10 लाख की लागत से जामठी में बीएसफ जवान मनोज गोलकर का स्मारक बनाने की घोषणा की।
साथ ही जिस मुक्तिधाम पर बीएसफ जवान मनोज गोलकर जी का अंतिम संस्कार हुआ उसका नाम मनोज गोलकर जी के नाम से करने की घोषणा की।