खण्डवा- शासकीय हाई स्कूल बड़गाँव माली में वसन्तोत्सव के पावन पर्व पर माँ सरस्वती की समस्त विद्यार्थी, शिक्षक एवं ग्रामवासी द्वारा पूजा व हवन किया गया| सभी ने विद्यार्थियों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए प्रार्थना की|
कार्यक्रम में छात्रों द्वारा मातृ -पितृ पूजन किया व उनका आशीर्वाद लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य श्री संजय निम्भोरकर, उपसरपंच रूपेश पाटीदार आदि गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे |
अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया| संस्था प्राचार्य श्रीमती मालती अत्रे, व स्टाफ द्वारा सभी का स्वागत किया गया आभार प्रदर्शन कुलदीप शर्मा ने किया|
स्टाफ में आलोक नवेरिया, सरोज कदम, जगदीश चौरे साथ ही ग्रामीण भरत पाटीदार, लक्ष्मीनारायण पाटीदार सतीश पाटीदार, टोडरमल आदि उपस्थित थे| इस कार्यक्रम का मुख्य प्रयोजन शिक्षा के साथ संस्कार प्रदान करना है कार्यक्रम की सभी गांव वाले व अतिथियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।