खंडवा- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चल रही आरक्षण प्रक्रिया में पंधाना जनपद में गड़बड़ी की आशंका के चलते पंधाना विधायक राम दांगोरे ने विरोध जताया। राम दांगोरे ने बताया कि जनपद पंचायत छैगांवमाखन में उक्त प्रक्रिया शाम तक ही पूर्ण कर ली गई। लेकिन पंधाना में रात्रि ७.३० बजे तक समस्त पंचायतों के पंचों के आरक्षण की प्रक्रिया भी पूर्ण नहीं की गई। श्री दांगोरे ने प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए बताया कि जब आरक्षण प्रक्रिया एक समान है तो पंधाना में इतनी देर क्यों पंधाना जनपद में जारी आरक्षण प्रक्रिया में इतनी अधिक देर लगाना संदेह पैदा करता है। प्रवक्ता सुनील जैन शासन के दिशा निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को पूरे प्रदेश के साथ ही खंडवा जिले में भी प्रत्येक जनपद कार्यालयों में पंचों एवं सरपंचों का आरक्षण कार्य किया गया। शासन के दिए निर्देशानुसार प्रक्रिया के मापदंड बनाए गए थे उसी प्रणाली के तहत आरक्षण की कार्यवाही होना थी। प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए कोई उपाय नहीं किया गया था। विधायक श्री दांगोरे के कहने पर ही प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग प्रारंभ की गई। चल रही आरक्षण की कार्यप्रणाली को लेकर विधायक नाराज हुए और धरने पर बैठ गए।
नियमानुसार आरक्षण की प्रक्रिया न की जाने से विधायक हुए नाराज, बैठे धरने पर