लोकार्पण भूमिपूजन एवं ग्रह प्रवेश कार्यक्रम कल, मूंदी परिषद के कार्यकाल के अंतिम दिन नगर वासियों को मिलेगी सौगातें 

 


खंडवा - नगर परिषद मूंदी के अध्यक्ष नववर्ष 2020 में मूंदी शहर की जनता को विकास कार्यो की सौगात देंगे। नगर परिषद मूंदी के लोकप्रिय विकास पुरूष अध्यक्ष संतोष राठौर ने अभी तक के सारे रिकार्ड तोड़ते हुए अपने कार्यकाल में मूंदी को विकास कार्यो के माध्यम से रोशन किया। प्रत्येक वार्डो में बिना भेदभाव के पार्षदों की अनुशंसा पर लाखों रूपए की विकास कार्य किए गए है। कार्यकाल के अंतिम क्षणों में भी अध्यक्ष संतोष राठौर मूंदी नगर को विकास कार्यो की सौगात दे रहे हैं। सोमवार को परिषद के कार्यकाल की अंतिम बैठक उपरांत नगर के सुभाष चौक पर विभिन्न लोकार्पण, भूमिपूजन एवं ग्रह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें नगर के वार्ड क्रमांक 13 स्थित में नमो एक्टिविटी सेंटर,वार्ड 15 संत बुखारदासबाबा आश्रम पर निर्मित रेवाश्रय, वार्ड 15 में निर्मित मतंग परिसर (माँग समाज मांगलिक परिसर), वार्ड 02 में निर्मित मौलाना आज़ाद शासकीय उर्दू माध्यमिक शाला का लोकार्पण कार्यक्रम एवं नगर के विभिन्न वार्ड में 131.36 लाख रूपए से स्वीकृत रोड एवं नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस लोकार्पण व भूमिपूजन एवं ग्रह प्रवेश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक नारायण पटेल एवं अतिथि के रूप में संत हरीश चौकड़े सनावद, विशेष अतिथि के रूप में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पंधाना विधायक राम दांगोरे, महापौर सुभाष कोठारी, जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. हेडगेवार स्मारक समिति अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला शामिल होंगे।