खण्डवा- स्वामी विवेकानंद जन्मदिवस के उपलक्ष में युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मनाई गई, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने के लिए एक युवा संसद का गठन किया गया। जिसका संयोजक विशाल सिंह चौहान को बनाया गया है और संरक्षक पंधाना विधायक राम दांगोरे होंगे। युवा संसद के संयोजक विशाल सिंह चौहान ने बताया जल्द ही गांव गांव जाकर युवाओं को युवा संसद से जोड़ा जाएगा और उनमें रचनात्मकता,संगठनात्मकता और आंदोलनात्मक कार्यो की समझ विकसित की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता की कमी के कारण क्षेत्र का विकास नही हो पाता न ही युवाओ को उचित प्लेटफार्म मिल पाता है युवाओ को युवा संसद के माध्यम से सामाजिक,राजनैतिक एवं रोजगारमुखी प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा तथा राष्ट्रहित के कार्यो में संलग्न किया जाएगा यही युवा संसद का उद्देश्य है।
खण्डवा- विशाल सिंह चौहान युवा संसद के संयोजक