खंडवा - वीर हेमू कालानी सिंधी समाज का गौरव हैं, उन्होंने बहुत कम उम्र में अंग्रेजों के पसीने छुड़वा दिए।आखिरी दम तक उनके सामने घुटने नहीं टेके। हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ गए लेकिन अपनी देशभक्ति पर आंच नहीं आने दी।देश पर मर मिटने वाले ऐसे वीर सिपाही को उनके बलिदान दिवस पर नमन करते हुए सिंधी समाज गर्व महसूस करता है।
यह उद्गार विभिन्न पदाधिकारियों ने व्यक्त किए।अमर शहीद वीर हेमु कालानी के 77 वें शहीद दिवस पर श्री पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें याद किया।श्री पूज्य सिंधी पंचायत के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहादत दिवस पर विगत रात्रि उन्हें याद किया गया।सिंधी सेवा मण्डली कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में सदस्यों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्री पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी,उपाध्यक्ष नानकराम चंदवानी,मोहन दीवान,अनिल आरतानी,कोषाध्यक्ष मुकेश चंचलानी,जयरामदास खेमानी,सह सचिव घनश्याम वाधवा,किशोर लालवानी,प्रवक्ता कमल नागपाल और मनोज गेलानी सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित हुए और उन्हें नमन किया।