दादाजी की नगरी में पहली बार युवा संत कृष्णप्रिया जी महाराज की भागवत कथा, 8 अप्रैल होने वाली कथा को लेकर प्रथम बैठक संपन्न 


खंडवा। देश की महान युवा संत वृंदावन की परम पूज्य श्री कृष्णप्रिया जी महाराज की पहली कथा दादाजी की नगरी खंडवा में होने जा रही है। भागवत कथा को लेकर श्री चैन बिहारी सेवा समिति के सदस्य एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन संपन्न हुआ। भगवान श्रीगणेश के स्तुति पाठ से बैठक का शुभारंभ किया गया। सदस्यों ने भागवत कथा के लिए जसवाड़ी रोड स्थित लक्की गार्डन के समीप खुले मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही आर्थिक व्यवस्था के लिए भी अलग-अलग सुझाव सदस्यों ने प्रस्तुत किए। कथा के लिए मुख्य यजमान के साथ सातों दिन के अलग-अलग यजमानों को लेकर भी निर्णय लिया गया। 



देश की यह पहली संत है जिन्होंने सात वर्ष की आयु से कथा करना प्रारंभ किया और संकल्प लिया कि चार धामों के साथ अन्य बड़े तीर्थों पर जाकर परमात्मा को स्वयं अपने मुखारविंद से कथा सुनाएंगी। कृष्णप्रिया जी महाराज द्वारा द्वारका, बद्रीनाथ, रामेश्वर, जगन्नाथपुरी व अन्य तीर्थो पर कथा का वाचन किया जा चुका है। पहली बार दादाजी की इस नगरी में भागवत कथा का आयोजन कृष्णप्रिया जी महाराज के मुखारविंद से 8 अप्रैल से 14 अप्रेैल तक आयोजित होने वाला है। इस कथा का सीधा प्रसारण आस्था इंटरनेशनल चैनल के माध्यम से 7 दिनों तक नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से किया जाएगा। भारत के साथ इस कथा का श्रवण लगभग 150 देशों के श्रद्धालु कर सकेंगे। बैठक में अनिल उपाध्याय, सुनील जैन, राजेन्द्र पाराशर, आशीष चटकेले, सुखराम सालवे, पूनम मलगाया, उमाशंकर पटेल, बन्डू भाई ने के साथ अन्य उपस्थितजनों ने कथा को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में बड़ी संख्या में दीदी के भक्तों ने उपस्थित होकर कथा को भव्यता प्रदान करने का संकल्प लिया।