खण्डवा- कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान जारी वचन-पत्र में गायों के संरक्षण का वादा किया था, उसी को ध्यान में रखकर पुरे मध्यप्रदेश में गौशालाएं बनायीं जा रही है, इसी के अंतर्गत खण्डवा जिले के हरसूद विधानसभा के खालवा तहसील की ग्राम पंचायत रौशनी में आज मंगलवार को बैतूल लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी, रामु टेकाम जी के द्वारा गौशाला प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होकर नवनिर्मित गौशाला का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत सीईओ केके उके, कांग्रेस नेता परमजीत सिंह नारंग, बसन्त पंवार, अर्जुन कास्डे ग्राम पंचायत सचिव राधेश्याम नागोले, इरफान शेख, राधेश्याम कलमे, राजेश पटेल सहित बड़ी संख्या में कॉग्रेस जन उपस्थित थे।