पिता ने अपने पुत्र की तेरहवीं में की अनोखी पहल , मेहमानों को तेहरवीं में बांटे हेलमेट


दमोह- जिले के तेजगढ में एक पिता ने अपने पुत्र की म्रत्यु के उपरांत आयोतित तेरहवीं के कार्यक्रम में 18 साल से अधिक आयु के लगभग 50 युवाओं को हेलमेट गिफ्ट  किये। ज्ञात हो कि विगत माह नवम्बर की 21 तारीख को सड़क दुर्घटना में विभांसु दीक्षित लकी का निधन हो गया था , उस समय लकी बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था।



शिक्षक महेंद्र दीक्षित ने बताया कि मेरा पुत्र सड़क हादसे के कारण भले ही दुनिया में नही रहा लेकिन किसी के पुत्र की सड़क हादसे मैं मौत न हो इसलिए उन्होंने आज हेलमेट देकर सकारात्मक संदेश दिया ।