खण्डवा- मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार की जन-विरोधी नीतियों को लेकर,भारतीय जनता पार्टी पंधाना मंडल के द्वारा विधायक श्रीराम दांगोरे जी के नेतृत्व में गांधी चौक पंधाना से मुख्य मार्ग बस स्टेशन होते हुए,अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर, संपूर्ण मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ माननीया तहसीलदार मैडम को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सोपते समय मान. विधायक जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए-कहा कि यह पंधाना विधानसभा आदिवासी बहुल विधानसभा है और यही नहीं मध्य प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा आदिवासियों का अधीकृत हिस्सा है, जिस प्रकार से प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने कैबिनेट की बैठक में 27 नवंबर 2019 को भू- राजस्व संहिता 1959 की धारा 172 को विलोपित करने का प्रस्ताव लिया,जिससे कि क्षेत्र के आदिवासियों का बहुत बड़े स्तर पर नुकसान होगा और नुकसान ही नहीं तो प्राकृतिक का नुकसान होगा। वन-संपदा का नुकसान होगा,ऐसा ही अगर चला तो ग्रामीण क्षेत्रों में वनांचल क्षेत्र ना होकर,औद्योगिक क्षेत्र होकर रह जाएंगे।
आदिवासियों की इस गंभीर समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विधायक राम दांगोरे द्वारा बड़ी संख्या में रैली के माध्यम से प्रस्ताव विरोधी नारेबाजी करते हुए,अपने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देते समय भारतीय जनता पार्टी पंधाना के मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप जगधने,वीरेंद्र चोरे,पवन राजपूत, राजेश राठौर, आनंद सिंह चौहान,हिमांशु प्रजापति, उमेश नीलकंठ,हरि सिंह,पदम बारे,सुनीलजी,गुलाबजी, रविंद्र गीते, बंटी दादा , राजपुरा सरपंच मिश्रा,ब्रजेश नामदेव,धर्मेंद्र मालवीय सहित कई बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन विधायक प्रतिनिधि श्याम गंगराड़े जी ने किया।