खण्डवा सांसद चौहान ने रेलमंत्री को पत्र भेजा, एफओबी विस्तार के लिए आगामी बजट में राशि आवंटन करने की मांग की


खंडवा - खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र भेज खंडवा स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का विस्तार देने के लिये आगामी रेल बजट में स्वीकृति प्रदान कर राशि आवंटन करने की मांग की है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के प्रयासों से खंडवा-बुरहानपुर के रेलवे स्टेशनों पर रेल यात्री सुविधाओं के विस्तार, विकास के लिए लगातार प्रयास के चलते करोड़ों रूपये के कार्य किये जा रहे है। जिसमें स्टेशनों का आकर्षक बनाया जा रहा साथ ही रेल यात्रियों को स्टेशन पर सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। खंडवा रेलवे स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, यात्री प्रतीक्षालय, प्लेटफॉर्म नं. 6 का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। सुनील जैन ने बताया कि ब्राडगेज को लेकर सांसद श्री चौहान द्वारा विशेष प्रयास करते हुए प्रतिवर्ष बड़ी धनराशि प्राप्त करते हुए इस कार्य को गति प्रदान की जा रही है और ब्राडगेज का कार्य लगातार प्रगति पर है। साथ ही आदर्श स्टेशन बुरहानपुर के साथ खंडवा में बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए 6 नंबर प्लेटफार्म के विस्तार के करोड़ों रूपए स्वीकृत करा कर कार्य किया जा रहा है जो अंतिम चरण में है। विकास के क्रम को आगे बढ़ाते हुए सांसद चौहान ने प्लेटफॉर्म नं. 1 से यात्रियों को आने जाने में सुविधा हो इसके लिए जीआरपी थाने और आरपीएफ थाने की तरफ के दोनों फुट ओवर ब्रिज को नवनिर्मित प्लेटफॉर्म नं. 6 तक विस्तार देने के लिए आगामी आम बजट में इन एफओबी के लिए स्वीकृति देने के लिए बजट राशि आवंटन करने की मांग पत्र भेजकर की है।