खण्डवा - खण्डवा जिले में इन दिनों शासन के निर्देश पर जहां बच्चों से काम किया जा रहा है वहाँ श्रम विभाग द्वारा संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही जी रही है। हालांकि इसके लिए विभाग को युद्ध स्तर पर कार्यवाही करने की आवयश्कता हैं। जिससे जिले में बाल श्रम को रोका जा सके।
श्रम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के तहत खण्डवा शहर के प्रमुख स्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई है। श्रम पदाधिकारी श्री ए.एस. अलावा ने बताया कि घनष्याम होटल, तहसील रोड बस स्टेण्ड पंधाना के संस्थान में एक किषोर श्रमिक कार्य करते हुए कार्यस्थल पर पाया गया। इसी क्रम में अमन ऑटो बाबा बोर चक्की के पास पंधाना में एक बालक को कार्य करते पाया गया। इस दोनों संस्थानों मालिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनके अभिभावकों के सुर्पुद किया गया। कार्यवाही में श्रम निरीक्षण श्री अमित कुमार डोडवे, नवीन कुमार गढ़ेकर, खुशबू मण्डलोई, विषेष किषोर पुलिस इकाई से श्रीमति संध्या शुक्ला, षिक्षा विभाग से श्री प्रदीप भटनागर मौजूद थे।