खंडवा। हमारी पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि है। पार्टी के आंदोलन, प्रदर्शन एवं कार्यक्रमों में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करते हैं। मुझ जैसे जमीनी कार्यकर्ता को जिला संगठन एवं प्रदेश संगठन ने जिलाध्यक्ष के पद पर बैठाया है, आप सभी के सहयोग से हम लगातार पार्टी को मजबूती प्रदान करते रहेंगे। पार्टी में चिकित्सा प्रकोष्ठ का विशेष महत्व है क्योंकि समय-समय पर नि:शुल्क कैम्प लगाकर गरीब मरीजों की सेवा करते हेै। इसी प्रकार का सहयोग चिकित्सा प्रकोष्ठ का बना रहे। यह बात नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल ने इंदिरा चौक स्थित भाजपा कार्यालय में जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ की बैठक एवं जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। श्री पटेल ने कहा कि आगामी दिनों में लगातार पार्टी के कार्यक्रम प्रदेश संगठन द्वारा निर्देशित किए गए हैं, हम सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों को उपस्थित होकर सफल बनाना है। मीडिया प्रभारी सुनील जैन ने बताया कि सोमवार को जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल जिला कार्यालय में बैठे और कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुना। वहीं जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. शिवशंकर गुर्जर व अन्य पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, उपाध्यक्ष नंदन करोड़ी, प्रवक्ता सुनील जैन का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए डा. गुर्जर ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों में चिकित्सा प्रकोष्ठ की भूमिका सक्रिय रही है और साथ ही प्रदेश संगठन के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रमों को भी प्र्रकोष्ठ ने सक्रियता से संपन्न कराया है। आपके मार्गदर्शन में भी हम कार्य करेंगे और जो भी दायित्व हमें सौपे जाएंगे उसका निर्वहन करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले, प्रवक्ता सुनील जैन, नंदन करोड़ी, श्रीराम चौधरी, गोपाल सोनी के साथ प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. शिवशंकर गुर्जर, डा. राधेश्याम पटेल, डा. जेपी मालवीया, डा. मोहन पटेल, डा. जगदीश कोगे, डा. आशीष पारे, डा. वीरेंद्र लाड़, डा. मनीष खेड़ेकर, डा. दीपक खेड़ेकर, डा. अनुराग लाड़, डा. राजेन्द्र दशोरे, डा. श्रीराम चौधरी, डा. सुमित सोनी, डा. महेंद्र गुर्जर, डा. प्रदीप पंवार, डा. दीपक यादव, डा. दीपक करोड़ी, पुनीत चौरसिया, रमेश चंदवानी, रोहित परचानी उपस्थित थे। संचालन डा. राधेश्याम पटेल ने किया एवं आभार डा. आशीष पारे ने माना।
खण्डवा- चिकित्सा प्रकोष्ठ ने किया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत