जगद्गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद का धर्म सम्मेलन 21 को


खंडवा- जगदगुरु शंकराचार्य गोवेर्धन मठपूरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानन्द जी सरस्वती द्वारा खंडवा में धर्म सम्मेलन 21 दिसंबर को होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने हेतु एक बैठक कैलाश जीन में प्रकाश पिपलोनिया (मिर्ची बाबा) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजन को सफल बनाने हेतु समितियों का गठन किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि शंकराचार्य जी 20 दिसबर को शाम 7.30 बजे कर्नाटक एक्सप्रेस से खंडवा पहुचेंगे और सीधे दुबे कॉलोनी गुप्ता निवास पहुचेंगे। 21 को दीक्षा, संगोष्ठी, एवं पादुका पूजन होगी। शाम 5 बजे तुलजा भवानी माता मंदिर के पीछे प्रांगण में धर्म सभा होगी और 22 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 
आयोजन समिति के संयोजक इंजीनियर अखिलेश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समिति का गठन किया गया है। श्री गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों एवं समाजसेवी बंधुओं से आग्रह किया कि खंडवा में पधारे रहे शंकराचार्य जी का भव्य स्वागत करें और उनकी धर्म सभा को सुनकर पुण्य लाभ प्राप्त करें। आयोजन श्री दादाजी भजन मंडल और वैश्य महासम्मेलन, म.प्र.जिला इकाई खंडवा के सहयोग से यह कार्यक्रम संपादित होगा। आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस अवसर पर इंजी. अखिलेश गुप्ता, संजय ऐरन, हरीश आंधले, विजय ऐरन, पंडित शैलेन्द्र पांडेय, सुनील जैन, मुकेश वासवानी, गिरिराज अग्रवाल, प्रेम पिपलोनिया, योगेंद्र अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, माधव पिपलोनिया, वेदप्रकाश खंडेलवाल, आशीष ऐरन, गगन पिपलोनिया, जितेंद्र पाटिल, राघव गीते एवं अन्य लोग उपस्थित थे।