खंडवा- ग्रामीण क्षेत्रों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक संगठन एजुकेट गल्र्स ने हरसूद तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में अपना स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे अधिकारियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति में प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान किया गया और उन्हीं के माध्यम से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियां आयोजित की गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित की गई बालिकाओं की टीम बनाकर अन्य पिछड़े क्षेत्रों में भी बालिकाओं को शिक्षा को बढ़ावा देने संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर शिक्षा विभाग से आए बीआरसी रामसिंह दिनकर, बीएसी अतुल ढेरे, सचिन राजोरिया, जनशिक्षक शाकिर खान और प्रशिक्षकगण के साथ बच्चों अनुभव साझा किए। इस अवसर पर एजुकेट गर्ल के डीएम नितिन कुमार झा, एचआर क्रिस्टबेल डेविसन, प्रोग्राम असिस्टेंट प्राची शर्मा ने कार्यक्रम की रुपरेखा से अवगत कराया। ब्लॉक ऑफिसर प्रीति गीते एवं हरसूद ब्लॉक के फील्ड समन्वयक राजेश यादव, केवलराम राठौर, वर्षा दरबार, ओंकार, मुकेश, रवि, लालसिंह और मनीष ने कार्यक्रम का संचालन किया।