गुंडागर्दी एवं हफ्ता वसूली करते हुए पुलिस द्वारा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार


खण्डवा - खण्डवा जिले के खालवा थाना अंतर्गत पुलिस चौकी रोशनी क्षेत्र में घटना दिनांक 1 दिसम्बर 19 को फरियादी ने चौकी रोशनी उपस्थित होकर बताया कि अंबाडा फांके पर ग्राम रोशनी के आशीष जायसवाल, सत्तू उर्फ राम  कोरकु, गेंदालाल पाटिल तीनों निवासी रोशनी ने दारु पीने के लिए गुंडागर्दी  कर फरियादी से रुपए मांग फरियादी के मना करने पर तीनों ने एकमत एक राय होकर  फरियादी के साथ मारपीट करी रिपोर्ट पर से थाना खालवा पर अपराध क्रमांक 380/ 19 धारा 341, 327, 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी सत्तू उर्फ राम पिता कालू जाति कोरकु गेंदालाल पिता जगन जाति कोरकु दोनों निवासी रोशनी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया। न्यायालय द्वारा जेल वारंट तैयार कर जेल भेजा गया। एक अन्य आरोपी आशीष पिता माखनलाल जयसवाल निवासी रोशनी घटना  से फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है पूर्व में भी इन पर अपराध दर्ज है।