खण्डवा- अन्तर्राष्ट्रीय चाय दिवस पर पहली बार शहर में एक आयोजन किया गया।सद्भावना मंच कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों ने चाय को सर्वत्र सुलभ,सरल और सर्वव्यापी पेय बताते हुए जनमानस के बीच सामंजस्य और स्नेह बढ़ाने वाला बताया।सद्भावना मंच सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि इस अवसर पर चाय पर अपने विचार भी व्यक्त किये गए।सद्भावना मंच के अध्यक्ष प्रमोद जैन,डॉ. जगदीशचंद्र चौरे,डॉ बी पी मिश्रा, जयश्री तिवारी,कविता विश्वकर्मा, अतुलसिंह रावत,द्वारका प्रसाद पाठक,चंद्र कुमार सांड,राधेश्याम शाक्य, त्रिलोक चौधरी,निर्मल मंगवानी,मुरली कोडवानी,कमल नागपाल,सुनील चौरे उपमन्यु, चंद्रशेखर सोनी,विजय विश्वकर्मा, डॉ.एम एम कुरैशी आदि सद्भावना मंच के सहित अन्य उपस्थित हुए और देश के वर्तमान हालात पर केंद्रित चाय की चुस्कियों के साथ चर्चा की।संचालन डॉ चौरे ने किया और आभार चंद्रकुमार सांड ने व्यक्त किया।