खंडवा- मप्र अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला खंडवा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह 22 दिसंबर को गौरीकुंज सभागृह में 11 बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के मुख्य आतिथ्य एवं संस्कृति मंत्री डा. विजयलक्ष्मी साधौ, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी, जनजाति कार्य विभाग मंत्री ओंकारसिंह मरकाम के विशेष आतिथ्य में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाक्स प्रांताध्यक्ष प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय मप्र जेएन कांसोटिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजी. एसएल सूर्यवंशी प्रांतीय महासचिव, अतिथि के रूप में अजाक्स प्रांतीय महासचिव गौतम पाटिल, डा. प्रकाश सोलंकी शामिल होंगे। प्रांतीय सचिव एवं प्रांताध्यक्ष पीएस डा. रावण शर्मा, जीएल गुवाटिया, डीएस डोडवे (आईएफएस) प्रांतीय महासचिव अजाक्स, घनश्याम भकोरिया अध्यक्ष अजाक्स मंत्रालय शाखा वल्लभ भवन भोपाल, डा. प्रदीप चौहान अजाक्स संभाग अध्यक्ष इंदौर, जगन सोलंकी असिटेंट कमिश्नर आयकर विभाग होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील जिलाध्यक्ष प्रेमलाल कोठरे, श्रीराम भूसारिया, सुनील नागराज, महेश मांडले, गणेश देवड़ा, केबी मंसारे, टीआर ब्राह्मïणे, संतोष गवई, शांतिलाल मंसारे, आनंद सावनेर, बलराम रावत, अनारसिंह सोलंकी, शिवकुमार इंगले, किरण पाचोले, मुकेश वास्कले, अनिल मंसारे, नीतू धुर्वे, मोहनसिंह मंडलाई, राधेलाल खाण्डेराय, संतोष कास्डे, सीएल ठाकुर, कमल जमरा, भोजराज सांगूले, मुकेश मुहारे, अशोक गोलकार, प्रोफेसर एचएल मरावी, डिग्रीलाल प्यासे, सोहन अंकेल, यशवंत देवड़ा, सुप्रिया वर्मा, डा. शशिकांत चौहान, पंकज चौहान, संजय कनारे, अरूण पाटिल, मनोहर माणिक, यूके गोयल, संतोष माणिक, सुखलाल कतिया, हरेसिंह मोजले, शिवराम सावले, दिनेश मनाथे, अमृतलाल गन्नोरे, राधेश्याम नंदोरे सहित जिला, तहसील, ब्लाक एवं विभिन्न विभागीय प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने की है।