आत्महत्या करने जा रही महिला की गोताखोर आसिफ खान ने बचाई जान

 


भोपाल- आज प्रातः 9:30 बजे बड़ा तालाब शीतल दास की बगिया पर एक महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया जहां पर मौजूद नगर निगम के गोताखोर आसिफ खान ने उसे रोका और तत्काल 100 डायल को सूचना दी पुलिस के वहां पहुंचते ही गोताखोर आसिफ खान ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया जिससे समय रहते उस महिला की जान बच गई बताया जा रहा है कि महिला का नाम ललिता चौधरी है एवं वह नारियल खेड़ा थाना गौतम नगर की रहने वाली है तो इस तरह गोताखोर आसिफ खान की अपनी समझदारी से उस महिला की जान बचाई।