खंडवा- प्यासे को पानी और भूखे को अन्न की सेवा ही प्रभु सेवा है। आज से 29 वर्ष पूर्व भागवताचार्य परमपूज्य रामकृष्ण डोंगरे जी महाराज ने खंडवा के नेमीशारण्य में भागवत कथा की थी। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर श्री डोंगरे जी महाराज के मुखारविंद से कथा का लाभ लिया था। कथा समापन पर डोंगरे जी महाराज ने उनको प्राप्त समस्त दान राशि श्री रामकृष्ण सेवा ट्रस्ट को प्रदान करते हुए कहा था कि गरीबों के लिए अन्न क्षेत्र खोला जाए जो सतत चलता रहे, साथ ही प्यास बुझाने के लिए प्याऊ का निर्माण भी हो। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि श्री रामकृष्ण सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री डोंगरे महाराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से भवानी माता प्रांगण में अन्न क्षेत्र खोला और जय अम्बे चौक पर एक सुंदर प्याऊ का निर्माण गेट पास किया। विगत 28 वर्षो से ट्रस्ट द्वारा प्रतिदिन अन्न क्षेत्र में गरीबों को भोजन कराया जा रहा है एवं सतत प्याऊ भी चल रहा है। प्रतिवर्ष डोंगरेजी महाराज की पुण्यतिथि पर गरीबों के भोजन के साथ ही भंडारे का आयोजन किया जाता है। सोमवार को डोंगरे जी महाराज की पुण्यतिथि पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिप्रकाश बंसल, सचिव महेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल के साथ ही ट्रस्ट के प्रबंधक विजय लाड़ एवं भोजनशाला में नियमित सेवा देने वाले रविन्द्र कौर कपूर, अमृति बाई तोमर, अनिता बाई राठौर, सीमाबाई कुशवाह, चंदाबाई सैनी, बद्रीप्रसाद सैनी, अमल मंडल ने डोंगरे महाराज की पुण्यतिथि पर पूजा अर्चना करते हुए भोग लगाकर भंडारे में अपना सहयोग प्रदान किया। आयोजित भंडारे में विधायक परिषद अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, प्रवक्ता सुनील जैन, सुनील बंसल, पवन अग्रवाल, शरद माहेश्वरी, किशन अग्रवाल, हेमराज खंडेलवाल, नवरंग राय एरन, उमेश बंसल सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधुओं ने उपस्थित डोंगरे जी महाराज के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं भंडारे में प्रसादी ग्रहण की।
श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर भागवताचार्य रामकृष्ण डोंगरे को याद किया