खंडवा। अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान के बावजूद केंद्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के किसानों के साथ किए जा रहे भेदभाव को संज्ञान लेकर केंद्रीय सहायता दिलाने संबंधी मांगो को लेकर राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ज्ञापन नायाब तहसीलदार राम पगारे को सौंपा गया। जिसमें केंद्र सरकार से प्रदेश के किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने के लिए प्रभावी हस्तक्षेप सहित कांग्रेसी शासित प्रदेशों के प्रति केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये का उल्लेख किया गया। इसके साथ ही केंद्रीय अध्ययन दल के आकलन के अनुसार राष्ट्रीय राहत कोष एनडीआरएफ से 6621. 28 करोड रुपए और अधोसंरचना पुनर्निर्माण के लिए 2285 करोड़ रूपए तत्काल उपलब्ध कराने की अनुशंसा पर भी ध्यानाकर्षण करया गया जिससे किसानों और अन्य प्रभावितों को तत्काल मदद दी जा सकती है। लेकिन केंद्रीय अध्ययन दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के बावजूद राष्ट्रीय राहत कोष एनडीआरएफ से मिलने वाली राशि अब तक नही मिल पाना घोर चिंता का विषय है । ज्ञापन सौंपते समय म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सच सलूजा,नारायण पटेल,विधायक मांधाता,ओंकार पटेल,जिलाध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेस,ठा.इंदलसिंह पंवार,अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी,श्याम यादव,सदाशिव भवरिया,रिंकू सोनकर,सुनिल सकरगाए, आलोक रावत,रणधीर कैथवास,अजय वर्मा,वीरेन्द्र गौतम विकास व्यास,विनोद यादव ,अययूब लाला सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।
राजनैतिक द्वेष के चलते राहत राशि उपलब्ध नही करा रही केन्द्र सरकार | जिला कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन