पंधाना विधायक ने किया शौचालय का लोकार्पण


खण्डवा- बालदिवस के अवसर पर पंधाना विधानसभा के छैगांवमाखन में उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक शाला में नवीन बालक बालिका शौचालय का लोकार्पण पंधाना विधायक राम दांगोरे ने किया। पंधाना विधायक राम दांगोरे ने बालदिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित किया और स्वच्छता का संदेश दिया। यह बालक बालिका शौचालय का निर्माण एल एंड टी कंपनी के सीएसआर फंड से बनवाया गया है। कार्यक्रम में जनपद छैगांवमाखन अध्यक्ष प्रतिनिधि चिंताराम जगताप और एल एंड टी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर देवऋषि और शाला प्राचार्य श्री तिवारी जी उपस्थित रहे।