खण्डवा- ओकारेश्वर पवित्र तीर्थ नगरी में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कार्तिक मेले का प्रारंभ हुआ वही पंचक्रोशी यात्रा का भी ओकारेश्वर भगवान एवं मां नर्मदा के जयघोष के साथ सूर्य उदय से पहले ही हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष जत्था बनाकर यात्रा के लिए निकल पड़े।
यात्रा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरों से होते हुए पूर्णिमा के दिन ओकारेश्वर भगवान के दर्शन एवं मां नर्मदा के स्नान के बाद समापन होगी 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने इस धार्मिक यात्रा में शामिल होकर भाग लिया। पिछले दिनों से स्थानीय प्रशासन आगामी धार्मिक पर्व को लेकर व्यवस्थाओं में जुटा हुआ।
ओकारेश्वर मेले सहित पंचक्रोशी यात्रा की कमान जिला कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल एवं पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह गुर्जर ने संभाल रखी थी और स्थानीय प्रशासन के आला अधिकारी एसडीएम पुनासा श्रीमती ममता खेड़े, मांधाता थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार, नगर परिषद सीएमओ श्रीमती भावना पटेरिया अपने दल बल के साथ श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं में जुटे रहे।
वही मांधाता थाने के थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने यातायात व्यवस्था सहित सुरक्षा पर पूर्ण रुप से ध्यान रखते हुए पुलिस अधिकारियों से एवं कर्मचारियों से निरंतर संवाद करने के साथ दिशा निर्देश देते रहे।