खंडवा।आज के इस महंगाई के जमाने में मात्र ₹5 में पेट भर भोजन खिलाना वास्तव में किसी करिश्मे से कम नहीं।यह सही मायने में जमीन से जुड़ा हुआ परोपकार का कार्य है।इससे अनगिनत लोग प्रतिदिन लाभान्वित हो रहे हैं।लायंस क्लब खंडवा द्वारा जारी रोटी सेवा केंद्र की यह सेवा नर सेवा नारायण सेवा की कहावत को चरितार्थ करती है और सही मायने में यही सेवा की भावना है।
यह उद्गार विभिन्न अतिथियों ने व्यक्त किए।आज सोमवार दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने जिला मुख्य चिकित्सालय के रोटी सेवा केंद्र में भर्ती मरीजों के परिजनों को भरपेट भोजन कराया और मुख्यमंत्री का जन्मदिन अत्यंत सादगी पूर्वक मनाया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में युवा नेता कुंदन मालवीय,अर्ष पाठक,एनजीओ संचालिका अनीता सिंह ,पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेज़ा,सचिव सुनील बंसल, सर्राफा एसोसिएशन के सचिव संतोष सराफ,चेंबर प्रवक्ता कमल नागपाल,सिंधी समाज के घनश्याम वाधवा,किशोर लालवानी,शत्रुघ्न वासवानी सहित लायंस क्लब खंडवा के इकबाल शंकर गुलाटी,गांधी प्रसाद गदले, एन डी पटेल,लीलाराम पटेल, प्रशांत रामस्नेही,सनत श्रीमाली, और पूर्व महापौर अणिमा उबेज़ा सहित अनेक समाजसेवियों ने उपस्थित रहकर सेवा दी और मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया।
मुख्यमन्त्री कमलनाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने मरीजों के परिजन को भोजन कराया