महेश नंदमेहर को निगम मंडल में अध्यक्ष बनाने हेतु कई संगठनों द्वारा की अनुशंसा


भोपाल- संत रविदास समाज के वंशज एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी के अनुयाई श्री महेश नंदमेहर (जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग भोपाल), एवं कई संगठनों के संरक्षक/संयोजक पदों पर रह चुके एवं (राष्ट्रीय अध्यक्ष सद्गुरु संत रविदास कल्याण फाउंडेशन भारत) को मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति /जनजाति वित्त एवं विकास निगम मंडल में अध्यक्ष बनाए जाने हेतु 20 से 25 संगठन जो पूरे भारत एवं मध्यप्रदेश में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं उनके द्वारा माननीय कमलनाथ जी एवं मा. दिग्विजय सिंह जी, मा. दीपक बावरिया जी को अपने अपने स्तर से  पत्राचार  व भेँट कर महेश नंदमेहर को अध्यक्ष बनाए जाने हेतु निवेदन किया गया है। साथ ही समस्त संगठनों द्वारा मा. कमलनाथ जी से निवेदन किया गया है कि मध्यप्रदेश में  महेश नंदमेहर का मध्यप्रदेश के बहुजन वर्ग में बड़ा चेहरा है वह हर वर्ग के लोगों के लिए हित का काम करते हैं। लगभग 20 वर्षों से कांग्रेस के साथ कंधा से कंधा मिलाकर गरीबों के हित के लिए हमेशा अग्रसर रहे हैं वह कई लोगों को रोजगार स्वरोजगार से लाभान्वित किया है एवं कांग्रेस की विचारधारा को हमेशा आगे बढ़ाएं हैं।