मदद का दिखावा, गद्दारी, बलात्कार फिर दोहरी हत्या, अंजाम- दरिंदा जेल के सलाखों के पीछे। साक्ष्य मिटाने के जुर्म में पिता को भी बनाया आरोपी



खंडवा - एक दिन पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया है। रविवार कंट्रोल रूम में खंडवा एसपी ने इसका खुलासा किया रुस्तमपुर रोड पर मातामाई के बेड़े के सामने सुरेन्द्र सोमचन्द जैन के खेत में मासूम बच्ची और महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है| पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है| आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार किया और अपराध छिपाने महिला और उसकी एक साल की बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी| वारदात के बाद आरोपी मोटर साईकिल लेकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी की मोटर साईकिल भी जब्त कर ली है, वहीं जिस हथियार से हत्या की गई वो भी बरामद कर लिया है|
खण्डवा के कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को रुस्तमपुर रोड पर करीब एक किमी दूर सुरेन्द्र सोमचन्द जैन के खेत में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक महिला एवं उसकी लगभग 1 साल की मासूम बच्ची का गला रेत हत्या कर फरार हो गया था। खंडवा पुलिस अधीक्षक डॉ शिव दयाल सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खुद मौके पर पहुंचे जहां एफ एसएल अधिकारी डॉक्टर मुजाल्दे ने घटनास्थल का मुआयना किया लाश के पास भभूत इलायची आटे की पोटली वह चाकू मिलना पाया गया। महिला अपनी बेटी शिवानी को झाड़-फूंक कराने के लिए शेरू बाबा के पास ले गई थी जहां उसका पीछा बाबा का बेटा रमेश कर रहा था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रमेश ने ही सुनीता को बाइक पर जबरदस्ती बैठाकर खेत की ओर ले गया जहां मौका देख कर रमेश ने महिला और उसकी बेटी की हत्या कर दी।
आरोपी महिला से नाजायज संबंध बनाना चाहता था इसी को लेकर उसने हत्या कर दी महिला के गले पर उसने 8 बार वार किया और बेटी पर तीन वार कर मौत के घात उतार दिया| घटनास्थल से एफएलसी अधिकारी डॉ विकास मुजाल्दे, डीएसपी केपी डेविड टीआई जमील उद्दीन सिद्दीकी पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना किया था, वहां से चाकू में लगा एक बाल जप्त किया हैं।
इधर खंडवा पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह ने आज जघन्य हत्याकांड का महज 24 घंटे से भी कम समय में आरोपी को ट्रेस कर वारदात का पटाक्षेप करने पर एफएलसी अधिकारी डॉ विकास मुजाल्दे और CSP ललित गठरे औऱ को सम्मानित किया।