कुटीर व ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव 16 नवम्बर को खण्डवा आयेंगे


खण्डवा - प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग, नवीन एवं नवकरणीय उर्जा विभाग मंत्री श्री हर्ष यादव 16 नवम्बर को खण्डवा आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री श्री यादव 16 नवम्बर को गोवा एक्सप्रेस से प्रातः 5ः27 बजे खण्डवा आयेंगे। मंत्री श्री यादव खण्डवा में दादा धूनिवाले महाराज के दर्शन कर प्रातः 9 बजे खण्डवा से भोपाल के लिए कुशी नगर एक्सप्रेस से प्रस्थान करेंगे।