खंडवा।वस्त्र विक्रेता संघ का दीपावली ईद गुरु पर्व मिलन समारोह विगत रात्रि सिहाड़ा रोड स्थित एक ढाबे पर संपन्न हुआ। इस आयोजन में समाजसेवी डॉक्टर मनीष मिश्रा,पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेज़ा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चांदमल जैन, सचिव सुनील बंसल आदि अतिथि उपस्थित हुए।
वस्त्र विक्रेता संघ के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि अतिथियों का वस्त्राम्बर से स्वागत संस्था की ओर से भागचंद जैन,हरमिंदर छाबड़ा,रवि शाह, अनिल मंगवानी,राजीव बाहेती आदि ने किया
स्वागत उद्बोधन में संस्था के अध्यक्ष श्री छाबड़ा ने कहा कि बहुत जल्द संस्था का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। डायलिसिस का जो वर्तमान प्रोजेक्ट है उसे निरंतर जारी रखने का प्रयास किया जाएगा।
इसके पश्चात डायलिसिस सुविधा के बारे में जानकारी राजीव शाह ने दी।
खंडवा में चल रहे रिंग रोड एवं बायपास के अभियान की जानकारी कौशल मेहरा और आदित्य अग्रवाल ने दी।उन्होंने सभी वस्त्र विक्रेताओं से दिए गए नंबर पर मिस कॉल करने और हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर कर अपना नैतिक समर्थन प्रदान करने की अपील की।
सभी उपस्थित वस्त्र व्यवसाईयों ने उन्हें समर्थन दिया और रिंग रोड और बायपास की आवश्यकता को अति आवश्यक बताया।सभी ने एक साथ मिस कॉल भी किए। इसके पश्चात चेंबर सचिव सुनील बंसल ने कहा कि 55 वर्ष पुरानी संस्था चेम्बर की नींव स्थापित करने में वस्त्र विक्रेता संघ जैसे पुरानी संस्थाओं का पूरा पूरा सहयोग है।अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि यह व्यापारिक संगठन सामाजिक सरोकार से संलग्न होकर समाज सेवा के पुनीत कार्य और गरीबों का भला भी कर रही है।
चेंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चांदमल जैन ने कहा कि संस्था पूरी तरह से ईमानदारी से कार्य कर रही है।पैसे का पूर्ण व सही उपयोग हो रहा है।इन दिनों ऑनलाइन व्यापार से बाजार का व्यापार प्रभावित हो रहा है।ऐसे में विपरीत परिस्थितियों में संस्था का समाजसेवी अभियान निरंतर जारी है।आपने रिंग रोड को अति आवश्यक बताया।
चेंबर के अध्यक्ष गुरमीतसिंह उबेज़ा ने कहा कि वास्तव में यह अनूठा आयोजन है।
दीवाली मिलन समारोह तो सभी करते हैं,पर यह संस्था दीपावली ईद गुरु पर्व मिलन समारोह कर भाईचारे का संदेश दे रही है।आपने कहा कि वस्त्र विक्रेता संघ सर्वाधिक सक्रिय संस्थाओं में से एक है और दूसरी संस्थाओं के लिए प्रेरणादायक कार्य कर रही है। सामाजिक सरोकार के सभी कार्य सराहनीय हैं।
आपने कहा कि यदि और प्रचार प्रसार किया जाए तो डायलिसिस के इस पुनीत कार्य से अधिक से अधिक लोग जुड़ सकेंगे।आपने चेंबर की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
समाजसेवी डॉ मुनीष मिश्रा ने कहा कि पहले डायलिसिस के लिए लोग इंदौर जाते थे और उस समय उन्हें वर्तमान से 10 गुना अधिक खर्च लगता था।अभी उन्हें कम खर्च में सुविधा मिल गई है। लेकिन बहुत दुख की बात है कि डायलासिस के मरीज निरंतर बढ़ रहे हैं।आपने कहा कि हमने 2 वर्षों में 4413 मरीजों का डायलिसिस किया लेकिन यह प्रसन्नता की बात नहीं है दुख का विषय है।यह बीमारी नहीं बढ़ रही है।लोगों की चेतना तो बढ़ रही है। पर किडनी प्रत्यारोपण में दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं जिससे डायलिसिस के मरीज बढ़ रहे हैं। आपने कहा कि यह बहुत दुख की बात है।
डॉ मिश्रा ने कहा कि गुणवत्ता बनाए रखना या उसे और अधिक उसमें सुधार करना हमारा प्रयास रहेगा।आपने यह भी कहा कि कहीं न कहीं राजनीतिक महत्वाकांक्षा की कमी के चलते कई पुरानी आवश्यकता की योजनाएं अभी तक मूर्त रूप नहीं ले पा रही हैं।आपने ट्रैफिक के बढ़ते दबाव के चलते फ्लाईओवर ब्रिज को भी आज की आवश्यकता बताया।
चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैन के सुझाव पर वर्तमान अध्यक्ष श्री उबेज़ा ने डायलिसिस के प्रोजेक्ट को चेंबर का प्रोजेक्ट घोषित किया और कहा कि अब यह चेंबर का प्रोजेक्ट है,लेकिन इसकी सभी गतिविधियां वस्त्र विक्रेता संघ ही संचालित करेगी।
इस अवसर पर तकनीशियन देवेंद्र भाई को संस्था की ओर से ₹1,00,000 का चेक भी प्रदान किया गया।यह राशि गरीब मरीजों की डायलिसिस में व्यय की जाएगी।कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों से सुझाव भी मांगे गए। जिस पर भरत जेठवानी ने घंटाघर पर पार्किंग को आवश्यक और व्यापार हित में बताया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।संस्था की ओर से बलदेवदास शाह,सुनील कुमार जेतली,मोहन दीवान,इरशाद अली नरेंद्र शाह आदि ने स्मृति चिन्ह प्रदान किए।कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता कमल नागपाल ने किया और आभार प्रदर्शन सचिव अनिल मंगवानी ने व्यक्त किया।