खण्डवा- पुलिस आरक्षक द्वारा छात्र के साथ मारपीट के मामले में छात्रसंघ ने आरक्षक पर की कार्रवाई की मांग


खण्डवा-मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संघ ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम नगर पुलिस अधीक्षक (सी.एस.पी.)महोदय खंडवा  को ज्ञापन सोपा छात्रसंघ जिलाध्यक्ष राहुल कनाडे ने बताया कक्षा 12वीं का छात्र आर्यन पिता प्रदीप डॉनल कोचिंग क्लास से रामनगर  खंडवा अपने घर बाइक से जा रहा था आरक्षक श्री संदीप झाडे जो की सिविल ड्रेस में थे को ओवरटेक करने की मामूली सी बात पर आरक्षक द्वारा बच्चे को बेरहमी से पीटा गया जिसके मुंह पेट में गंभीर चोट और हाथ फैक्चर हो गया  जिसका उपचार इंदौर के हॉस्पिटल में चला था.



संभागीय अध्यक्ष मनोज ओसवाल ने बताया की छात्रसंघ ने आज पुलिस अधीक्षक महोदय से मांग की हे उक्त घटना की निष्पक्ष जांच कर आरक्षक पर कार्यवाही की जावे जिससे समाज का पुलिस के साथ व्यवहार बना रहे। ज्ञापन में छात्रसंघ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र गोयल, प्रदेश सचिव जीतेन्द्र भालसे, कार्यकारी अध्यक्ष रूपेंद्र सोलंकी, प्रेम अजनारे, उपाध्यक्ष राम दुर्गे, जीतेन्द्र नरगावे, मोहन मोगरे, स्वतंत्र धारसे, सुधीर ओसवाल, राकेश डावर, उमेश डावर, पिंटू नागरे, अंकिता पोरपंत, कविता डानल, सन्जेश कनारे, छात्र के  पिता श्री प्रतीप डानल, ज्योति डॉनल, ज्योति पोरपंत, अंशिका डॉनल, नूपुर डानल, महेंद्र डॉनल, आशीष डानल आदि पधाधिकारी उपस्थित रहे।