खण्डवा-पोस्ट ऑफिस में 4 महीने से पोस्टकार्ड उपलब्ध नहीं, रेडियो श्रोता हो रहे परेशान


खंडवा-रेडियो श्रोताओं के मनोरंजन का एकमात्र साधन रेडियो सुनना अब महंगा पड़ने लगा है।रेडियो की ज्ञानवर्धक बातें अब आसान नहीं रही।पोस्ट ऑफिस में पोस्टकार्ड न मिलने से खंडवा के रेडियो श्रोताओं का संगीत से जुड़ाव अब दूर होता जा रहा है और रेडियो की प्रासंगिकता सिमटती जा रही है।
यह जानकारी देते हुए स्थानीय रेडियो श्रोताओं ने बताया कि हम सभी नियमित रूप से विविध भारती और आकाशवाणी के स्थानीय केंद्र सहित देश भर के  विभिन्न केंद्रों पर फरमाइश भेजते आ रहे हैं।लगभग 4 महीनों से पोस्ट ऑफिस में पोस्ट कार्ड उपलब्ध नहीं होने से हमें फरमाइश भेजना बहुत महंगा पड़ रहा है और काफी असुविधाजनक हो गया है।
पंजीबद्ध संस्था रेडियो श्रोता कल्याण समिति के अध्यक्ष श्रवणसिंह गिन्नारे,समिति संयोजक योगेश गुजराती,वरिष्ठ रेडियो श्रोता सुभाष खंडाले,विजय महोबिया, चुन्नीलाल नानवानी,आनंद जोशी,और प्रवक्ता कमल नागपाल आदि ने मांग की है कि जल्द से जल्द गरीबों के संचार का सरल सुगम साधन पोस्टकार्ड पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध कराए जाएं,क्योंकि 50 पैसे का पोस्टकार्ड ना मिलने पर रेडियो श्रोताओं को  ₹5 का लिफाफा खरीदना पड़ रहा है। जिससे रेडियो पर मनपसंद गीत सुनना पहले से 10 गुना महंगा पड़ रहा है।वैसे भी रेडियो श्रोताओं की नजर में आज के इंटरनेट के जमाने में भी संचार का सबसे सस्ता सरल और व्यापक साधन पोस्टकार्ड ही है।यह सदैव उपलब्ध रहना चाहिए स्थानीय पोस्ट ऑफिस में शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी बताते हैं कि हमने ऊपर शिकायत कर दी है जल्द से जल्द पोस्टकार्ड उपलब्ध हो जाएंगे।