खंडवा- श्री ब्रह्मगीर महाराज भागवत उत्सव समिति के तत्वावधान में मालवा माटी के महान गौ सेवक एवं मां सरस्वती के वरद पुत्र श्रद्धेय संत श्री कमलकिशोर जी नागर के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन 20 से 26 नवंबर तक राधाकृष्ण मंदिर अमलपुरा में आयोजित किया गया है।
कमलकिशोर जी नागर के मुखारबिंद से होने वाली कथा का एक अलग ही आनंद होता है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु नागर जी की कथा को सुनने दूर-दूर से आते हैं। श्रीमती शकुन्तला देवी स्व. कैलाशचंद पालीवाल, श्रीमती निर्मला देवी स्व. मदनलाल पालीवाल परिवार के संयोजन में अमलपुरा में 20 नवंबर से कथा प्रारंभ होगी जो 26 नवंबर तक चलेगी। कथा श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण अमलपुरा में दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी। श्री ब्रह्मगीर महाराज भागवत उत्सव समिति एवं पालीवाल परिवार ने सभी धर्मपे्रमी बंधुओं से श्री नागर जी के मुखारबिंद से होने वाली भागवत कथा का श्रवण करने का अनुरोध किया है।