खण्डवा-औद्योगिक प्रशिक्षण प्रेरणात्मक शिविर का आयोजन हुआ,150 प्रतिभागी हुए शामिल


खंडवा-भारत सरकार एम एस एम ई संस्था इंदौर द्वारा जिला व्यापार उद्योग केंद्र खंडवा व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खंडवा के सहयोग से युवा वर्ग के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण प्रेरणात्मक शिविर का आयोजन संस्था में 20 नवंबर को आयोजित किया गया।इस शिविर में उद्योग स्थापना से संबंधित विभाग जैसे एम एस एम ई संस्था इंदौर जिला व्यापार उद्योग केंद्र खंडवा आर सिटी खंडवा फॉरेस्ट एंड यंग आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी दी कि श्री नीलेश त्रिवेदी सहायक निदेशक एम एस एम ई संस्थान इंदौर ने भारत सरकार विकास एम एस की समस्त योजनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की।जिसके माध्यम से वर्तमान एवं भावी उद्यमियों को एक्सपोर्ट बौद्धिक संपदा अधिकारी एवं शासकीय विभागों ने खरीदी का पर्याप्त ज्ञान प्राप्त हुआ।
श्री एम एस रावत मैनेजर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र खंडवा ने राज्य शासन की स्वरोजगार योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना,मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना व पी एम ई जी पी के बारे में जानकारी प्रदान की खंडवा आईटीआई के प्राचार्य श्री के एस राजपूत ने स्किल्ड योजनाओं के लिए शासन के इस प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित करने की सराहना की तथा उल्लेखित किया कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं के कदम आगे बढ़ेंगे।
श्री गुरमीत सिंह उबेज़ा अध्यक्ष पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज खंडवा ने भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने हेतु प्रतिभागियों को प्रेरित किया।सुश्री पल्लवी राजोरिया आरसेटी बैंक ऑफ इंडिया खंडवा ने उनके संस्थान की ओर से किए जाने वाले औद्योगिक ग्राम कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।इस कार्यक्रम में लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आईटीआई में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के श्री एम डी सुनवैया प्रशिक्षण अधीक्षक श्री बीपी धारणे, श्री अशोक श्रीवास एवं श्री नितिन कुशवाह प्रशिक्षण अधिकारियों सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।