खण्डवा - स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित सभी शासकीय शालाओं में लोक सेवकों द्वारा लोक सेवक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंशी ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल के निर्देशानुसार माह अक्टूबर में जिन लोक सेवकों द्वारा लोक सेवक एप पर उपस्थिति लगाने में अनियमितता बरती गई है, ऐसे 666 कर्मचारियों के विरूद्ध वेतन काटने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे है।