भोपाल- हनीट्रैप मामले में जानकारी मिली है कि मानव तस्करी का केस दर्ज कराने वाले मोनिका यादव के पिता ने भोपाल में कोर्ट के समक्ष केस से सम्बंधित तथ्य बताने के लिए धारा 164 में बयान दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है।
यह आवेदन आज मोनिका के पिता हीरालाल यादव ने एडवोकेट कुश वर्मा व पंकज सिंह के माध्यम से खुद उपस्थित होकर लगाया। इसमे कहा गया कि वे प्रकरण के सम्बंध में अपने बयान धारा 164 में देना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने बयान के लिए कंल की तारीख तय की है।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों हनीट्रैप मामले में एक आरोपी मोनिका यादव के पिता हीरालाल ने इंदौर के पलासिया थाने पहुंचकर इस केस की आरोपी दोनों श्वेता जैन और बरखा भटनागर व दो अन्य के खिलाफ मानव तस्करी का मामला दर्ज करवाया। इसमे कहा गया कि हनी ट्रैप मामले में पकड़ी गई मोनिका यादव को रुपए और पढ़ाई कराने का लालच देकर गिरोह ने फंसाया था। मूल रूप से नरसिंहगढ़ के सवास्या गांव की रहने वाली है। उसके पिता किसान हैं, जिनके पास 5-6 बीघा जमीन है। इसी जमीन पर पूरा परिवार निर्भर है।
परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। बीएससी की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोनिका करीब दो साल पहले भोपाल चली गई थी। उसकी पढ़ाई का खर्च भी परिजन उठा रहे थे। इसी बीच भोपाल में रहते मोनिका की मुलाकात आरती दयाल से हो गई और हनी ट्रैप मामले में पुलिस की गिरफ्त में आ गई। मोनिका को गिरोह ने अच्छी पढ़ाई कराने और नौकरी दिलाने का लालच दिया था और भोपाल ले गए थे।