हायनापोस्ट लाइव डेस्क- बिहार की पावन धरती रोहताश सासाराम(बिहार)जिले के नारायण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में 23/24 नवम्बर 2019 से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता महाकुंभ सम्मेलन जिसमे *जेपीबी क्लब रक्तदान समूह खंडवा(मप्र) के रक्तमित्र शैलू मंडलोई* सहित अतिथियों एवं रक्तदातो को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर के सम्मानित किया गया साथ दो दिनों तक चले इस रक्तदाता महाकुंभ में बिहार में पहली बार देश विदेश से भारी संख्या में जुटे शतक वीर रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत रूप से चर्चा कर एक दूसरे से अपने विचार साझा किए एवं रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न पक्षों पर विमर्श हुआ।
बिहार राज्य रक्त आधान परिषद एवं औरंगाबाद(बिहार) की संस्था पथ प्रदर्शक के सौजन्य से नारायण चिकित्सा महाविद्यालय एवंअस्पताल परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता महाकुंभ में प्रतिभागियों ने रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेजेंटेशन, नाटिका ,गीत संगीत एवं विविध मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।
एसबीटीसी के निदेशक डॉ अभय कुमार ,गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के कुलपति डॉ प्रोफेसर एम एल वर्मा ,बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के उप निदेशक आलोक कुमार सिंह,पथ प्रर्दशक के सचिव बामेन्द्र सिंह,एन एन सी के उप प्राचार्य नीतेश कुमार तथा जी एन एस यू के पी आर ओ भूपेन्द्र नारायण सिंह ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मान पाने वालों में मध्य प्रदेश सहित बिहार महाराष्ट्र, हिमाचल,गुजरात,उत्तरप्रदेश,राजस्थान,छत्तीशगड,पंजाब,केरल,उड़ीसा,कलकत्ता,नेपाल,दुबई,श्रीलंका,केन्या,सहित विभिन्न प्रदेशों,देशों से आए हुए रक्तदातो के रक्तदान के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।