बिहार में पहली बार अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन, खंडवा के रक्तमित्र शैलू मंडलोई होंगे शामिल  


खंडवा- देश एवं विदेश में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए कई रक्तदाता, स्वयं सेवी संस्थाएं नि:स्वार्थ भाव से सेवा में लगे हैं। सबका एक ही मकसद है रक्त की कमी से किसी की मौत न हो। इसके लिए लगातार रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन एवं स्वयं नियमित रक्तदान कर रक्त उपलब्धता के प्रयास में लगे हुए हैं। 
बिहार की पावन धरती पर पहली बार कई देशों एवं भारत के भिन्न-भिन्न प्रान्तों से ऐसे ही रक्तवीरों का नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार, सासाराम (बिहार) में शत प्रतिशत स्वैच्छिक रक्तदान विषय पर अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन, रक्तदाता महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदाता महाकुम्भ का मुख्य उद्देश्य है देश विदेश के रक्तवीरों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना। 
23 एवं 24 नवंबर को सासाराम (बिहार)में आयोजित रक्तदाता महाकुम्भ में जापान, केन्या, फ्रांस, नेपाल के साथ ही भारत के विभिन्न प्रान्त असम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मणीपुर, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, दमनदीव से रक्तवीर शामिल हो रहे हैं और स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अपना अनुभव एवं प्रयास को साझा करेंगे। अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन में दस शतक रक्तवीर सहित सौ रक्तवीर शामिल हो रहे हैं। जिले के लिए गर्व की बात है कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में खंडवा जेपीबी क्लब रक्तदान समूह के रक्तमित्र शैलू मंडलोई को भी आमंत्रित किया गया है। राज्य रक्तधान परिषद बिहार के समर्थन एवं नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार, सासाराम के सहयोग से पथ प्रदर्शक, स्वयं सेवी संस्था, औरंगाबाद द्वारा दो दिवसीय आवासीय अंतरराष्ट्रीय रक्तदाता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।