मेक इन इंडिया का पहला पायलट प्रोजेक्ट
सागर- भारतीय रेल का पहला सोलर प्लांट मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना रेलवे जंक्शन पर स्थापित होगा । आज इसका शिलान्यास सांसद राजबहादुर सिंह और भोपाल रेलमंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने किया।
रेल अधिकारियों के मुताबिक यह पहला सोलर प्लांट है। जिसे भेल BHEL ने आधुनिक तकनीक के साथ बनाया है । इसकी बिजली से सीधे इंजन चलेंगे। यह पायलट प्रोजेक्ट भारतीय है ।मेक इन इंडिया के तहत बना है। पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।