अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में अनेरी सोनकर पहलवान ने पदक जीता


हायना पोस्ट डेस्क न्यूज़- अखिल भारतीय विश्वविद्यालय  महिला कुश्ती चैंपियनशिप भिवानी(हरियाणा)में  दिनांक 5 से 9 नवंबर  तक आयोजित की जा रही है।
मध्य्प्रदेश से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की छात्रा अनेरी  सोनकर पहलवान ने 72 किलोग्राम  वजन वर्ग में 54 महिला पहलवानों के साथ  भाग लिया था। अनेरी सोनकर पहलवान ने चार कुश्ती जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां कांस्य पदक के लिए हुई कुश्ती में  जयपुर की महिला पहलवान प्रियंका कुमारी को   बाय फोल चित किया।



रेलवे डिप्टी सीटीआई खंडवा,  ऋषि सोनकर पहलवान जी की  बड़ी बेटी है अनेरी सोनकर पहलवान जो खण्डवा में कन्या महाविद्यालय में द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है।हरियाणा यूनिवर्सिटी के चीफ गेस्ट और  ओलंपियन वीरेंद्र मलिक  पहलवान जी ने कांस्य पदक मेडल पहनाकर शुभकामनाएं दी ।