अस्पताल को सेवा मुहिम का केन्द्र बनाएं:-आलोक चतुर्वेदी
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने विधायक आलोक चतुर्वेदी के 59वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 59 कंबल एवं 59 चादर भेंट करने का ऐलान किया तो वहीं महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शिवानी पप्पू चौरसिया ने 51 तकिया व रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष दोसाज ने 51 कंबल जिला अस्पताल को भेंट करने का ऐलान किया
छतरपुर- छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी चुनाव जीतकर विधायक बनने के बाद भी अपनी समाजसेवा और दानवीरता के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपना 59वां जन्मदिन मना रहे आलोक चतुर्वेदी पज्जन ने इस अवसर पर खास बना दिया। उन्होंने जिला अस्पताल में मरीजों के लिए 51 पलंग भेंट करते हुए पीडि़त मानवता की सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया है। निजी स्तर पर पलंग भेंट करने के बाद उन्होंने अस्पताल में मौजूद वृद्धा आश्रम में ही बुजुर्गों को फल वितरित कर उनका आशीर्वाद लिया।
जिला अस्पताल में आयोजित पलंग लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि जिला अस्पताल में प्रतिदिन छतरपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों लोग इलाज के लिए आते हैं। यह हमारा अपना अस्पताल है। शासन स्तर पर इस अस्पताल को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन व्यक्तिगत तौर पर भी हम सबको इस अस्पताल को सुधारने का जिम्मा उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक भव्य भवन निर्मित हो चुका है लेकिन फिर भी कई मरीजों को बिस्तरों का अभाव महसूस हो रहा था। इसलिए हमने अपने जन्मदिवस पर 51 बिस्तर भेंट कर ऐसे मरीजों की सेवा का प्रयास किया है। उन्होंने छतरपुर की जनता से भी अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने सेवा कार्यों के जिला अस्पताल को मुहिम का केन्द्र बनाएं। उनके आह्वान पर कार्यक्रम में ही कई लोगों ने जिला अस्पताल के लिए अनेक सामग्रियां भेंट करने का ऐलान किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी ने विधायक आलोक चतुर्वेदी के 59वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 59 कंबल एवं 59 चादर भेंट करने का ऐलान किया तो वहीं महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष शिवानी पप्पू चौरसिया ने 51 तकिया व रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष दोसाज ने 51 कंबल जिला अस्पताल को भेंट करने का ऐलान किया।