27 किलोमीटर तक लगाई जाएगी शराब की धार
उज्जैन-परंपरानुसार वर्ष में नवरात्र पर शहर की प्राचीन देवियों को शराब का भोग लगाने के साथ-साथ 27 किलोमीटर के रास्ते को भी शराब की धार लगाई जाती है और इसके साथ नमकीन भी,चढ़ाया जाता है। इस अनूठी पारंपरिक पूजा की शुरुआत ,आज अष्टमी पर प्रातः आठ बजे ,चौबीस खंबा स्थित महामाया और महालया माता के कलेक्टर उज्जैन के द्वारा नगर पूजन के साथ माता को शराब का भोग लगाकर और भक्तों को शराब का ही प्रसाद बाँट देने के बाद यह यात्रा शुरू हुई जो अब 27 किलोमीटर का सफर तय कर 40 मंदिरों में नगर पूजा के साथ श्मशान घाट पहुंचकर, शमशान भैरव को भी मदिरा का भोग और सिगरेट चढ़ाई जाएगी। इस पूजन में 25 बोतल शराब खर्च होती है। नगर की खुशहाली के लिए किया जाने वाला यह आश्चर्यचकित करने वाला पूजन अर्चन जो भी देखता है वह अचंभित हो जाता है यह पूजन कार्य और सफर 11 घंटे में पूर्ण होगा।