सोनकच्छ के पास दर्दनाक हादसा, देवी प्रतिमा विसर्जित करने गए 5 बच्चों की डूबने से मौत,


मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश, परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता


मध्यप्रदेश - मंगलवार दोपहर मप्र के सोनकच्छ के पास दर्दनाक हादसा हो गया। इसमे देवी प्रतिमा विसर्जित करने गए दस से बारह साल के 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसा सोनकच्छ से 7 किमी दूर गंधर्वपुरी मार्ग पर स्थिति खजुरिया कनका की तलैया में हुआ।
बताते हैं करीब 1.15 बजे गांव की तलैया पर पहुंचे थे। विसर्जन के दौरान पांच बच्चे गहरे पानी में चले गए। डूबने से पांचों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बच्चों के नाम अरुण पिता राजेंद्र सिंह, अरविंद पिता एवन सिंह राजपूत, बबलू पिता एवन सिंह राजपूत, गोविंद पिता महेंद्र राजपूत, पंकज पिता शैतान सिंह हैं। ये सभी खेड़ाखजुरिया के रहने वाले थे।
हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। उल्लेखनीय है कि इसके पहले गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान भोपाल में 11 लोग डूबे थे। ततपश्चात शासन ने प्रतिमा विसर्जन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश सभी जिलों के एसपी कलेक्टर को दिए गए थे, इसके बावजूद यह हादसा हो गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि देवास ज़िले में गंधर्वपूरी मार्ग पर खजूरिया कनका गाँव में डूबने से हुई 5 बच्चों की मौत का हादसा बेहद दुखद , दिल को झकझोर देने वाली घटना। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएँ। घटना की जाँच के आदेश।
जाँच में जिसकी भी लापरवाही या दोष सामने आयेगी , उसे बख़्शा नहीं जायेगा। हर बच्चे के परिवार को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश।