खंडवा- आधुनिकता की दौड़ में अब बैंक में खाता खुलवाना काफी आसान हो गया है। जहां पोस्ट आफिस और बैंकों में खाता खुलवाने लिए उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और आसान तरीके से खाते नहीं खुल पाते थे। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस प्रक्रिया को आसान बनाया और आधार कार्ड नंबर और अपने मोबाईल नंबर के आधार पर ही पोस्ट आफिस में मात्र एक मिनट में खाते खुलने लग गए हैं। समाजसेवी व पोस्ट आफिस सलाहकार समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि पोस्ट आफिस के अधिकारियों द्वारा खड़े-खड़े मात्र एक मिनट के अंदर सांसद नंदकुमारसिंह चौहान का खाता खोलकर कार्ड प्रदान किया गया। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक देश का सबसे बड़ा नेटवर्क बन गया है। चिट्ठी बांटने वाला डाकिया अब बैंक बाबू बन रहा है। मंगलवार को नार्मदीय ब्राह्मïण धर्मशाला में उमाकांत शाक्यवार सहायक अधीक्षक डाक खंडवा संभाग खंडवा, उज्ज्वल कट्टा क्षेत्रीय प्रबंधक तथा योगेन्द्र सिंह परमार क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा सांसद नन्दकुमारसिंह चौहान से मुलाकात कर केन्द्रीय संचार मंत्री रविशंकर का अर्धशासकीय पत्र सौंपकर पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए उनका स्वागत किया।
संचार मंत्री ने अर्धशासकीय पत्र द्वारा सभी सांसदों को तथा अपने परिवारजनों का खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलने तथा इसकी सुविधाओंं का उपयोग तथा अपने निर्वाचन क्षेत्र में इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का प्रचार प्रसार भी करने का आग्रह किया गया। इसी के तहत सांसद से मिलने पहुंचे अधिकारियों के समक्ष इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर सांसद श्री चौहान द्वारा उसी समय 5000 रूपए से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत खाता खोलकर इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का प्रचार प्रसार किया गया। सांसद श्री चौहान ने इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में उपस्थितजनों को जानकरी देकर पोस्ट आफिस में खाता खुलवाने का अनुरोध भी किया।
इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा केवल आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर के द्वारा सांसद श्री चौहान का खाता खोला गया तथा हाथों हाथ क्यूआर कार्ड उपलब्ध कराया गया। सांसद श्री चौहान ने खंडवा के सभी लोगों द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाने तथा इसकी सुविधाओं का उपयोग करने हेतु आग्रह किया गया। देश के सबसे सुलभ, सस्ती और विश्वसनीय बैंक बनने की दृष्टि आपका बैंक आपके द्वार के आदर्श वाक्य के साथ में अपनी पहली सालगिरह के अवसर पर 1 सितम्बर से एईपीएस सुविधा शुरू की गई जिसके माध्यम से किसी भी बैंक के कस्टमर केवल आधार कार्ड से नकद निकासी, बेलेंस की जानकारी तथा मिनी स्टेटमेंट निकाला जा सकता हैं। इस बैंक में बचत, नरेगा, सामाजिक पेंशन तथा छात्रवृत्ति हेतु खाते खुलवाये जा सकते हैं तथा फण्ड ट्रान्सफर, बिल पेमेंट्स तथा पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट लिंक करने की सुविधा भी उपलब्ध हैं, साथ ही पोस्ट ऑफिस के आरटी, एसएसए, पीपीएफ, आरडी लोन तथा स्पीड पोस्ट रजिस्ट्री का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकता हैं। इस अवसर पर सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के साथ इंडिया पोस्ट बैंक के उमाकांत शाक्यवार, उज्जवल कट्टा, योगेन्द्रसिंह परमार के साथ ही खंडवा महापौर सुभाष कोठारी, विधायक देवेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश कोटवाले, रामगोपाल शर्मा, प्रवक्ता सुनील जैन, अरूण सिंह मुन्ना, धर्मेन्द्र बजाज, भरत पटेल आदि उपस्थित थे।